दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी ने देवेंद्र यादव को पंजाब के प्रभारी पद से हटा दिया है। उनकी जगह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को भी प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया गया है।
Subscribe – Rohtas Darshan News Network Channel
#दिल्लीचुनाव2025 #कांग्रेसफेरबदल #भूपेशबघेल #पंजाबप्रभारी #राजीवशुक्ला #मोहनप्रकाश #देवेंद्रयादव #अजयकुमार #दीपकबाबरिया #भारतसिंहसोलंकी #कांग्रेससमाचार #RDNewsNetwork