
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवंबर 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच महामुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसमें भारतीय टीम कल अहमदाबाद पहुंच चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है। 19 तारीख यानी रविवार को दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के लिए भिड़ेंगी , प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद।

विश्व कप 2023 का ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। भारत के दोनों बड़े नेता स्टेडियम में उपस्थित होकर भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते नजर आएंगे। इस मौके पर बीसीसीआई ने खास प्रोग्राम भी तय किया है। कईं कलाकार मैच को दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय वायुसेना भी टॉस के बाद आसमान में सूर्यकिरण एयरशो करती नजर आएगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए हैं। भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले आठ मैच जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस विश्व कप की 2 साल पहले से तैयारी हो रही है।
