By Rohtas Darshan Digital Desk | पटना | Updated: October 31, 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना साझा घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया। राजधानी पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे जारी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, ‘हम’ प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम के नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे।

एनडीए के इस घोषणा पत्र को “बिहार को आत्मनिर्भर, विकसित और आधुनिक राज्य बनाने का रोडमैप” बताया गया है।

रोजगार पर फोकस: 1 करोड़ नौकरियों का वादा

एनडीए ने हर युवा को “सुनहरे भविष्य की गारंटी” देने का दावा किया है।

संकल्प पत्र में कहा गया है कि अगले पांच सालों में 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

•             हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे।

•             इन केंद्रों को “ग्लोबल स्किलिंग हब” के रूप में विकसित किया जाएगा।

•             युवाओं को आधुनिक तकनीक और डिजिटल इंडिया के अनुरूप ट्रेनिंग दी जाएगी।

 किसानों के लिए एमएसपी गारंटी योजना

किसानों के हित में एनडीए ने ‘किसान सम्मान एवं एमएसपी गारंटी योजना’ की घोषणा की है।

•             हर किसान को 3,000 रुपए सालाना सहायता राशि दी जाएगी।

•             पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, मक्का और दलहन की एमएसपी खरीद सुनिश्चित की जाएगी।

•             1 लाख करोड़ रुपए के एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से दुग्ध, मत्स्य और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

महिलाओं के लिए ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’

महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर जोर देते हुए एनडीए ने बड़ा वादा किया है —

•             मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी।

•             1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’ के तहत उद्यमिता से जोड़ा जाएगा।

•             आत्मनिर्भर समूहों को सूक्ष्म उद्योग और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की पहल होगी।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार

घोषणा पत्र के अनुसार —

•             केजी से पीजी तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

•             हर जिले के स्कूलों का कायाकल्प और आधुनिकीकरण किया जाएगा।

•             राज्य में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन एस्टेट की स्थापना होगी।

स्वास्थ्य क्षेत्र में —

•             हर जिले में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे।

•             प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24×7 हेल्थ सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग पर बड़ा ऐलान

एनडीए ने बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण,

और 4 शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

साथ ही —

•             1 लाख करोड़ रुपए के निवेश से 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे।

•             “मेक इन बिहार मिशन” के तहत युवाओं को स्थानीय रोजगार मिलेगा।

राजनीतिक विश्लेषण: विकास बनाम बदलाव की जंग

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि एनडीए का यह घोषणा पत्र पूरी तरह “विकास और स्थिरता के एजेंडे” पर आधारित है।

वहीं, विपक्ष (राजद- कांग्रेस गठबंधन) इसे “जुमला पत्र” बताते हुए रोजगार और शिक्षा के पुराने वादों की याद दिला रहा है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक —

•             भाजपा और जदयू इस घोषणा पत्र को नीतीश कुमार की “साख” और पीएम मोदी की “गवर्नेंस ब्रांडिंग” से जोड़कर पेश कर रहे हैं।

•             तेजस्वी यादव और विपक्ष इसे “रोजगार और भ्रष्टाचार” के मुद्दे पर चुनौती देने की तैयारी में हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 — एनडीए बनाम महागठबंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network