समान काम के बदले समान वेतन देना होगा: फैक्टनेब

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जुलाई 2023 : पटना : अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को घाटानुदानित / अंगीभूत करने, प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान करने, बकाया अनुदान राशि बढ़ी हुई मंहगाई दर पर एकमुश्त भुगतान करने, समान काम के बदले समान वेतन, विश्वविद्यालय के सभी समितियों में भागीदारी सुनिश्चित करने, शिक्षकों को प्रतिदिन उपस्थित के बदले शैक्षणिक प्रगति प्रतिवेदन आदि मांगों को लेकर  बिहार के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के पच्चीस हजार शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी 2 अगस्त को राज्य के सभी विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना देंगे । उक्त निर्णय बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य समिति की संपन्न हुई बैठक में लिया गया ।

बैठक की निर्णय की जानकारी देते हुए  बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि 6 अगस्त को पाटलिपुत्र ,27 अगस्त को मगध एवं 20 अगस्त को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शाखा का सम्मेलन आहूत किया जायेगा।

बैठक को डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, प्रो अरुण गौतम, डा कुमार राकेश कानन, डा नवल किशोर प्रसाद सिंह,डा रामनरेश प्रसाद, डा नरेंद्र सिंह, डा शंभुनाथ सिंह,प्रो अजय कुमार सिंह राठौर, डा पृत्री कुमार,, डा ललित नारायण सिंह, डा बांके बिहारी शर्मा आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network