
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 अक्टूबर 2023 : सासाराम : समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के सभी संभागों यथा- मध्याहन भोजन, एसएसए (समग्र विकास), स्थापना, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. इस दौरान पाया गया कि विद्यालय मे नामांकित बच्चों को 75 प्रतिशत की उपस्थिति के आधार पर छात्रवृति, पोशाक, नैपकीन, साईकल आदि की राशि दी जा रही है. जिस पर डीएम ने डीपीओ योजना एवं लेखा को निदेश दिया कि आगामी 10 अक्टूबर तक सभी बच्चों के खाते में राशि हस्तानांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. यदि किसी बच्चे का खाता नहीं है या फ्रिज है या आधार लिंक नही है तो स्क्ड से कोर्डिनेट कर समास्या का समाधान जिला शिक्षा पदाधिकारी तुरंत करेंगे. विभाग के मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर बच्चों की विवरणी (खाता, नाम, कक्षा) आदि की प्रविशिष्ठ कर जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया.


इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी विद्यालय में किसी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना बंद नही होना चाहिए. नौहट्टा प्रखंड के दो विद्यालयो में पानी की समस्या के कारण अलटरनेट डे पर पीएचईडी द्वारा पानी टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 14 ऐसे विद्यालय जिनकी सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पीएचईडी को उपलब्ध कराई गई है. तीन दिन के अन्दर हैण्डपम्प मरम्मति का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. यदि किसी विद्यालय मे चावल समाप्त हो रहा है तो नियमानुसार समवर्ती विद्यालय से चावल लेकर संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा एवं मध्याह्न भोजन बनना बंद नही होगा.
