समर कैंप का उद्देश्य अनुशासन में रहकर कौशल का विकास करना है : डॉ एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 मई 2023 : सासाराम। दक्षिण बिहार का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान संत पाॅल स्कूल में छ: दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 215 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।





विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की घोषणा होते ही विद्यार्थियों में शैक्षणिक के अलावा अन्यान्य गतिविधियों में भी हुनर का विकास हो।इसी उद्देश्य से यहाँ छ: दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने रेड रीबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्गार में उन्होंने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ अनुशासन और कौशल का विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए कुछ ऐसी विशेष गतिविधियाँ हैं जो शैक्षणिक कार्य दिवस में नहीं कराये जा सकते हैं। इसके लिए अनुकूल समय ग्रीष्मावकाश होता है। इन लंबी छुट्टियों का बच्चे सही ढंग से सदुपयोग करें, उनमें हुनर का विकास हो। इसी परिप्रेक्ष्य का द्योतक है समर कैंप। इस समर कैंप में यहाँ अध्ययनरत्त विद्यार्थी योग्य पीटीआई और ट्रेनर की देख - रेख में आर्ट एंड क्राफ्ट, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, एथलेटिक्स, बास्केट बाॅल, कबड्डी, चित्रकारी, गायन, वादन, नृत्य, बाॅलीबाॅल और योगा आदि की ट्रेनिंग लेंगे। समर कैंप में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय की सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने समर कैंप में जमकर धमाल मचाया।
