फर्स्ट अटैंप्ट में मेडिकल नीट क्वालिफाई करना अथक प्रयास एवं मेहनत का परिणाम है: डॉक्टर एस पी वर्मा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जून 2023 : सासाराम : संत पॉल स्कूल के छह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों  ने अपने पहले प्रयास में NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त करके परचम लहराया है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 जून को नीट परिणाम 2023 घोषित किया, जिसमें संत पॉल स्कूल के छह विद्यार्थी सफल हुए है जिसके फलस्वरूप स्कूल और पूरा रोहतास जिला गौरवान्वित हुआ है।

संत पॉल स्कूल के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस पी वर्मा ने बताया की पहले प्रयास में नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना छात्रों की अनुकरणीय कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। डॉ. वर्मा ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परिश्रम और प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया। नीट में छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उनके निरंतर प्रयासों और शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है। उन्होंने बताया की  सभी छह विद्यार्थियों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिससे उनके शैक्षणिक कौशल मजबूती मिली। मेडिकल नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों में अपेक्षा गुप्ता ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी जिले टोपर का स्थान प्राप्त किया था । दीपक कुमार ने कुल 646 अंक हासिल करते हुए 8005 की उल्लेखनीय आल इंडिया रैंक और 2952 की श्रेणी रैंक हासिल की। इसी तरह, शक्ति कुमार ने 641 अंकों के स्कोर के साथ 9600 की प्रभावशाली आल इंडिया रैंक और 3600 की श्रेणी रैंक हासिल की। बख्शी तमन्ना सिन्हा ने 619 अंकों के साथ 18965 की सराहनीय रैंक हासिल की, जबकि अंकित राज ने 609 अंकों के साथ 23000 की सराहनीय रैंक हासिल की। अपेक्षा गुप्ता ने 507 अंकों के साथ 46697 की उल्लेखनीय रैंक हासिल की, और माही कौर ने 495 अंकों के साथ आल इंडिया श्रेणी में 102004 का रैंक प्राप्त किया।

स्कूल संस्थापक सचिव वीना वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा और प्रधानाचार्य आराधना वर्मा सहित संत पॉल स्कूल के शिक्षक , शिक्षिकाएं, कर्मचारी और प्रशासन ने इन होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों  को हार्दिक बधाई दी है। नीट में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन स्कूल द्वारा प्रदान की गई सुदृढ़ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मार्गदर्शन और समर्थन का प्रमाण है।

संत पॉल स्कूल विद्यार्थियों को शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ और समृद्ध भविष्य को आकार देने में गर्वान्वित महसूस करता है। नीट परीक्षा में इन विद्यार्थियों के द्वारा हासिल की गई सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण के रूप में कार्य करती है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। विद्यालय परिवार सभी छह विद्यार्थियों को उनकी असाधारण उपलब्धि पर एक बार फिर बधाई देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network