विद्यार्थियों ने चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी राहुल वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा को बुके प्रदान कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2023 : सासाराम। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण बिहार का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान संत पाॅल में शिक्षाविद डाॅ एस पी वर्मा ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन से पूर्व चेयरमैन डाॅ वर्मा एवं विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने विद्यार्थियों के अलग – अलग हाउस के हेड ब्वायज और गर्ल्स में नाग हाउस के हिमांशु मिश्रा, अग्नि हाउस के अभिजीत अर्जुन, त्रिशूल हाऊस के रोहित कुमार एवं पृथ्वी हाउस के पल्लवी को बैज प्रदान कर विद्यार्थियों के हाउस का निरीक्षण कर सलामी लिया। तत्पश्चात डाॅ वर्मा ने झंडोत्तोलन किया। विद्यार्थियों ने सम्वेत स्वर में राष्ट्र गान जन- गण – मन गाया।









इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नयी शिक्षा नीति के अनुसार विद्यालय में सुचारू रूप से पठन-पाठन कराया जा रहा है। विद्यार्थियों को उनकी अपनी मातृभाषा पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। विद्यालय के ट्रस्टी राहुल वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने भी अपने संबोधन में विद्यालय में दी जा रही क्वालिटी एजूकेशन की चर्चा की।


उमस भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में विद्यार्थियों के हौसले कम नहीं हुए। यहाँ के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह गान वतन ये हमारा…, हम होंगे कामयाब …, वंदे मातरम् …, पर्यावरण गान के साथ मिक्स देशभक्ति गान पर भावनृत्य पेश किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पिरामिड और ड्रील रहा। अंकित, हर्षवीर, जय गोविंद, सौन्दर्या, श्रेया, नंदिनी, आस्था, ऐश्वर्या, सिद्धि, अनन्या, वैष्णवी, नफिसा, अहाना, श्रद्धा, तन्नु, आवृत्ति चमड़िया, रिद्धि, सिद्धि, समृद्धि, रमा, रीतिका राज, कंचन, श्रेया, चाहत, आद्विक राज, निवांश, काव्या, अभिनव, विराज, आर्या, आरोही बहादुर, त्रिशा, हर्षित, अंश, मेधावी, आनंद शुक्ला, आश्विक, सृष्टि, आनंदी सिंह, श्रेया, श्रुति, रीतिका कुमारी, अंकित, जय गोविंद, रमा, चाहत, दीपांजलि, शिविका, उदिता, श्रेयषी, दीक्षा, शालिनी, वात्सल्य, सारा, आर्या,आरूषि, प्रज्ञा और अराध्या ने अपनी भाव – भंगिमा, पैरों की थिरकन से खूब वाह वाही बटोरी।मंच संचालन आर्या मिश्रा एवं निधिश चंद्रा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
