विद्यार्थियों के लिए शिक्षक दिवस हर रोज होना चाहिए: सचिव वीणा वर्मा
विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को सम्मान स्वरुप उपहार भी भेंट किया
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2023 : सासाराम। संत पाॅल स्कूल के ऑडिटोरियम में यहाँ के सीनियर विद्यार्थियों ने मंगलवार को विद्यालय में अध्ययनरत्त सभी विद्यार्थियों के सहयोग से शिक्षक दिवस का आयोजन किया। जिसका विधिवत उद्घाटन विद्यालय की सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी राहुल वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा ने केक काटकर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी राहुल वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अपने लक्ष्य पर कायम रहना बहुत जरूरी है। तभी जाकर एक सफल नागरिक हम कहलायेंगे। विद्यालय की सचिव वीणा वर्मा ने विद्यार्थियों से आह्वान कर कहा कि चंद्रयान की सफलता के पीछे भी शिक्षक की ही देन है। मैं खासकर विद्यार्थियों से यह अपेक्षा रखती हूँ कि साल में सिर्फ एक दिन शिक्षक दिवस मना कर उन्हें सम्मानित करने से कुछ नही होता। शिक्षक का सम्मान करना है तो साल के 365 दिन उनके बताये बातों को माने एवं आदर करें। तभी आप देश का एक अच्छा नागरिक बनकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
तत्पश्चात यहाँ की छात्राओं में सुश्री अनन्या, शिविका एवं सृष्टि ने या देवी सर्व भूतेषू … पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। गणेश वंदना वक्रतुण्ड महाकाय पर संस्कृति सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आलिया, ख्याति, अनुप्रिया, ऐश्वर्या, आर्या, संस्कृति वर्मा, पायल, मुस्कान, अंकिता, नंदिनी,वीजल, प्रियांशु, आकांक्षा, आस्था, आकाश, अभिराज, अनमोल, अपूर्व, अभिषेक, हिमांशु, अर्पित, पुष्कर,ओमजी एवं प्रसून ने अपनी गायकी और नृत्य कौशल से खूब वाह वाही बटोरी। मंच संचालन अपर्णा सिकरिवाल, जिया सिंह, आर्या एवं अर्पिता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया। इस भव्य पुरोगम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सम्वेत स्वर में राष्ट्र गान जन- गण – मन गाकर कार्यक्रम का समापन किया।