आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अक्टूबर 2023 : सासाराम। संत पाॅल स्कूल से इंटरमीडिएट की पठन- पाठन कर ॠषिकेश तिवारी ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 71वाँ रैंक प्राप्त कर अच्छी सफलता पाई है। स्वतंत्रत पत्रकार व संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत प्रो ओमप्रकाश तिवारी व आंगनवाड़ी में सेवारत सुमन लता का पुत्र ऋषिकेश बचपन से ही गंभीर और पढ़ाई में अच्छा करता रहा। संत पाॅल स्कूल से इंटरमीडिएट करने के पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। तत्पश्चात वह बीपीएससी की तैयारी में लग गया और शनिवार को जारी 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 71वाँ रैंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।
ॠषिकेश ने अपनी इस सफलता पर अपनी खुद की परिश्रम और लगन के साथ अपने माता – पिता और गुरूजनों का आशीर्वाद बताया। ऋषिकेश ने यह भी बताया कि मुश्किल कुछ नहीं है। लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर कोई भी विद्यार्थी अगर सच्चे मन से परिश्रम करता है तो सफलता जरूर मिलती है। प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी युवक – युवतियों के लिए ॠषिकेश का यह भी संदेश है कि मुश्किलों में हतोत्साहित न होकर धैर्यपूर्वक अपने लक्ष्य पर अडिग रहें। सफलता जरूर मिलेगी।