सबसे पहले 11वीं और 12वीं के हिन्दी विषय का रिजल्ट में 525 सफल
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 अक्टूबर 2023 : पटना। : बिहार के शिक्षक अभ्यरियों का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा,2023 के रिजल्ट का इंतजार आज एक हद तक समाप्त हुआ। प्रथ चरम में सबसे पहले हिन्दी का रिजल्ट आउट हुआ है. सबसे पहले 11वीं और 12वीं के हिन्दी विषय का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ है. इसमें कुल 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. . अभ्यर्थी इस रिजल्ट को https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं.
आयोग ने पहले ही घोषणा की थी कि 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट दो चरणों मेः जारी होगा
पहले 9-12वी के शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट आयेगा। बाद म॔ 1-5वी कि रिजल्ट होगा। आज सबसे पहले 11वीं और 12वीं के हिन्दी विषय का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुआ है. रिकॉर्ड समय में बिहार लोक सेवा आयोग ने नतीजों की घोषणा करनी शुरू कर दी है.
बता दें कि उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. छह लाख अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था. बता दें कि उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. छह लाख अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था.