16 से21 अक्टूबर तक टीचर्स ट्रेनिंग कालेजों में आवासीय प्रशिक्षण का शुरु हआ था कार्यक्रम

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 अक्टूबर 2023 : शिक्षकों के आगे फिर झुकी सरकार, दुर्गापूजावकाश में आवासीय ट्रेनिंग का आदेश वापस। 16 से21 अक्टूबर तक टीचर्स ट्रेनिंग कालेजों में आवासीय प्रशिक्षण का शुरु हआ था । कार्यक्रम बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने नवरात्र 2023 में हो रहे शिक्षकों के आवासीय ट्रेनिंग को स्थगित कर दिया है। परिषद की ओर से जारी पत्र में इसका उल्लेख किया गया है कि प्रशिक्षण कार्य अधूरा है। आगे नई तारीख की सूचना देकर ट्रेनिंग को पूरा कराया जाएगा.राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रू, पटना की ओर से निदेशक सज्जन आर की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक मंगलवार 17 अक्टूबर से अपरिहार्य कारणों से इस प्रशिक्षण को स्थगित किया गया है। विभाग ने कहा है कि जो भी शिक्षक प्रशिक्षण कार्य में जुड़े हैं उनका प्रशिक्षण कार्य अभी अधूरा माना जाएगा. इसे पूरा करने के लिए बाद में दोबारा से आदेश निर्गत किया जाएगा।
