आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2023 : सासाराम : बीपीएससी परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने व सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने 17 जोनल दंडाधिकारी के साथ-साथ 113 स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कई निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि 24 व 25 अगस्त को जिले के 33 केन्द्रों पर दो पालियों में बीपीएससी की परीक्षा होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने व सफल संचालन के लिए हर प्रतिनियुक्त अधिकारी अलर्ट रहेगें. परीक्षा के दौरान जिस केन्द्र पर कदाचार होती है तो नकल करने वाले परीक्षार्थी सहित केन्द्र के वीक्षक व केन्द्रधीक्षक पर सख्त कार्रवाई होगी. यर्था किसी भी कीमत पर परीक्षा में कदाचार नहीं होना चाहिए. हर केन्द्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए वीक्षक, केन्द्राधीक्षक सहित दंडाधिकारी, जोनल स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि प्रतिनियुक्त अधिकारी सक्रिय रहेंगे, अन्यथा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षक को जॉइंट आर्डर में उल्लिखित सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया है.