शिक्षकों को राज्यकर्मी का मिलेगा दर्जा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2023 : पटना। कैबिनेट का फैसला:बिहार में अब स्कूल शिक्षकों की भी नियुक्ति आयोग करेगा,पंचायत और नगर निकायों से नियुक्ति का अधिकार छिना।शिक्षकों का राज्य संवर्ग बनेगा।


शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट ने मुहर लगा दी. शिक्षक बहाली नियमावली के गठन के बाद बिहार सरकार के नियंत्रण में विद्यालय अध्यापक का एक नया संवर्ग गठन होगा. यह संवर्ग राज्य कर्मी का होगा. यानि शिक्षक अब राज्यकर्मी होंगे. इसके अलावे वर्तमान में पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त कर्मी भी इस नियमावली की नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से राज्य कर्मी के इस नए संवर्ग में नियुक्त हो सकेंगे.
