
पटना : बिहार डीएलएड परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, बोर्ड के www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना चेक कर सकते हैं. अब दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में डीएलएड परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बोर्ड) की ओर से डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. समिति ने डीएलएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-24 और द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-23 कि परिणाम बुधवार देश शाम जारी किया है.

मालूम हो, Bihar Teacher Recruitment प्राइमरी स्कूल के लिए B.Ed अभ्यर्थियों का नहीं निकलेगा रिजल्ट, डीएलएड का जारी होगा परिणाम। बिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल बीएड अभ्यर्थियों का प्राइमरी स्कूल के लिए रिजल्ट फिलहाल नहीं निकलेगा. प्राइमरी में सिर्फ डीएलएड का ही होगा परिणाम घोषित होगा. शिक्षा विभाग और बीपीएससी ने मिलकर इस संबंध में फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट द्रारा प्राइमरी टीचर 1-5 के लिए डीएलएड को ही मान्य करने और बीएड को अमान्य करने संबंधी फैसला के कारण 3.90 लाख B.Ed अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं निकलेगा , सिर्फ 3.80 लाख डीएलएड का ही रिजल्ट होगा ।
