शिक्षक नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह बोले – सडक, सदन और कोर्ट में भी मांग पूरी होने तक होगी लाई

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जून 2023 : पटना : बिना शर्त सरकारीकर्मी बनाने की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की भितहरवा से निर्णायक लडाई की हुई शुरुआत ।शिक्षक नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह बोले – सडक, सदन और कोर्ट में भी मांग पूरी होने तक होगी लाई।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर सभी शिसंगठनों एकसाथ होकर लडाई का आहवान।बीपीएससी की परीक्शा का बहिष्कार और 15 जून से आनलाईन फार्म नहीं भरने का है संकल्पचार लाख नियोजित शिक्षक बिना परीक्शा मांग पूरी करने पर अडिग।
इथर बीपीएससी की ओर से 10 जून से 13 जून तक डेमो आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था।

गर्मी की छुट्टी में राज्य के सभी 45 हजार से अधिक गांवों में शिक्षक जन प्रतिनिधियों से शिक्षकों को सरकारीकर्मी बनाने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलायेगे।विधानमंडल के मानसून सत्र में पटना में राज्यभर के शिक्षक जुटकर घेरा करँगे।
19 जून को हाईकोर्ट में बिहार अध्यापक नियमाली के विरुद्ध दायर याचिका पर सुनवाई होनी शिक्षक नेयाऔं को उम्मीद बंधी है कि हाईकोर्ट बीपीएससी की परीक्षा लेने से रोक देगा। सरकार गतिरोध समाप्त करने के लिए शिक्षक नेताओं से बातचीत करेगी।फिलहाल सरकार 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर डटी है । वहीं शिक्षक संगठन बिना परीक्षा के सरकारीकर्मी बनाने की मांग पर अडिग हैं।
