
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अक्टूबर 2023 : पटना। सरकार ने आज पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरिश चौधरी को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डा. राजवर्द्धन आजाद के इस्तीफा से अध्यक्ष का पद खाली हुआ है।डा आजाद विधान परिषद के सदस्य मनोनीत हुए हैं। सरकार ने कालेज टीचर नियुक्त का जिम्मा इसी आयोग को दिया है।6 हजार से अधिक पद खाली हैं।डा आजाद को आयोग के गठन कर पहला अध्यक्ष बनाने के बाद कार्यकाल बढाया गया था।नियुक्ती की प्रक्रिया धीमी होने ने शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है।

