
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 अगस्त 2023 : सासाराम : आज सोमवार दिनांक 07 अगस्त 2023 को रोहतास ज़िला मुख्यालय सासाराम स्थित संत पॉल स्कूल के प्रबंधक कक्ष में पासवा (प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन) के बैनर तले संचालित उन्नीसों प्रखंड के निजी विद्यालय संचालकों की अहम बैठक रोहतास ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


ज़िलाध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा की रोहतास ज़िला के उन्नीसों प्रखण्डों में निजी विद्यालय संचालक जागरूक है जिसके वजह से पासवा संगठन सुधृढ़ता पूर्वक कार्यरत है। संगठन के बैनर तले हर तरह के विद्यालयों एवं विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के हित का ख़्याल रखा जाता रहा है। रोहतास ज़िला में पासवा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ एस पी वर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित एवं कार्यरत है।

इस बैठक में विभिन्न प्रखंडों में संचालित निजी विद्यालय संचालकों की समस्याओं को ज़िला अध्यक्ष ने गंभीरता से सुना एवं उसके त्वरित निवारण हेतु उचित सुझाव दिये। साथ ही सभी उपस्थित निजी विद्यालयों के द्वारा ई संबंधन पोर्टल पर क्यू आर कोड हेतु आवेदन की समीक्षा कर संबंधित निजी विद्यालय संचालकों को सुधार हेतु दिशा निर्देश भी दिया।

मौक़े पर ज़िला कार्यकारिणी समिति से ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा , संयुक्त संचिव अनिल शर्मा, ज़िला संयोजक धीरेंद्र कुमार , अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष बिनायक सिंह , करगहर प्रखंड अध्यक्ष अजीत पटेल , कोचस प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार , काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी , सुर्यपुरा प्रखंड अध्यक्ष शिव्याश पाल, दावत प्रखंड अध्यक्ष गुलाब कुमार , डेहरी प्रखंड संरक्षक डॉ रवि प्रकाश , डेहरी प्रखंड महासचिव सुनील सिंह , राजेंद्र प्रसाद , डेहरी कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद समेत अनेको निजी विद्यालय संचालकों ने उपस्थिति दर्ज करायी।
