सासाराम : 15 सितम्बर 2023 : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के रोहतास जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा वर्मा , जिला सचिव कुमार विकास प्रकाश एवं जिला कोषाध्यक्ष तेज नारायण पटेल ने मिल कर ज्ञानदीप पोर्टल पर आ रही परेशानियों पर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने बताया की इस ज्ञापन को जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास के द्वारा सचिव , प्राथमिक शिक्षा , पटना के पास भेजने हेतु सौपा गया है ताकि निजी विद्यालय संचालको को ज्ञानदीप पोर्टल पर परेशानियों का त्वरित निदान निकला जा सके।

जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने बताया की शिक्षा विभाग के द्वारा सभी प्राविकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को ज्ञानदीप पोर्टल पर निजी विद्यालयों में  शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले बच्चो का विवरण विभाग के साथ ऑनलाइन साझा करने का दिशा निर्देश दिया गया है। परन्तु अभी तक जिले में मात्र ३० फीसदी विद्यालयों को ही क्यूँ आर कोड विभाग के द्वारा निर्गत किया गया है जिसके वजह से उचित डाटा एकत्रित नहीं हो पायेगा।  साथ ही ज्ञानदीप पोर्टल पर अनेको त्रुटियां है जिसे अविलम्ब सुधर करना अति आवश्यक हो गया है। शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले पिछड़े एवं अतिपिछड़े वर्ग के बच्चो से आय प्रमाण पत्र लेने की कोई मांग पहले शिक्षा विभाग ने नहीं की थी परन्तु अब ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले सभी बच्चो का आय प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया गया है और साथ ही जो बच्चे पास आउट हो गए है उन सभी का भी आय प्रमाण पत्र की मांग ज्ञानदीप पोर्टल पर की गयी है जो न्याय संगत नहीं प्रतीत हो रहा है।

जिला सचिव कुमार विकास प्रकाश ने बताया की जिन विद्यालयों को क्यूँ आर कोड मिल गया है उनका भी लॉगिन ID पूरी तरह से कार्यरत नहीं है जिसके वजह से संशय की स्थिति बानी हुई है। 

जिला कोषाध्यक्ष तेज नारायण पटेल ने बताया की इतने कम समय में  ज्ञानदीप पोर्टल पर सभी निजी विद्यालयों से डाटा भरवाना उचित प्रतीत नहीं होता है अतः शिक्षा विभाग को इसपर विचार कर के समय विस्तार करना चाहिए।

संगठन के तरफ से ज्ञापन सौपने पर रोहतास जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा , महा सचिव संग्राम कान्त , संयुक्त सचिव समरेन्द्र कुमार , अनिल कुमार , सुनील कुमार , जिला संयोजक धनेन्द्र कुमार , संजय त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता , जिला महामंत्री अभिजित आनंद,  राजीव रंजन, सुनील कुमार पाण्डेय , विजय कुमार रमण ने हर्ष जताते हुए मांगो का त्वरित निष्पादन हेतु हर्ष जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network