
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जून 2023 : सासाराम (रोहतास) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के पत्र के आलोक में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार रविवार को सदर अस्पताल सासाराम के जीएनएम छात्रावास में पैनल अधिवक्ता श्रीमती प्रतिभा पल्लवी की अध्यक्षता में तथा पारा विधिक स्वयंसेवक अविनाश श्रीवास्तव के संचालन में नेशनल अवेयरनेस प्रोग्राम विक्टिम ऑफ ट्रैफिकिंग एंड कमर्शियल सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन स्कीम 2015 के बारे में जीएनएम छात्रावास की छात्राओं को जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह एवं पैनल अधिवक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया। वक्ताओं द्वारा जीएनएम की छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में दिए गए विषय पर विस्तार से बताया गया। मौके पर जीएनएम की छात्राएं, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका सहित सदर अस्पताल के कई कर्मी भी मौजूद रहे।
