
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2023 : पटना : पटना के मौसम की बात करें पिछले 24 घंटे में यहां का अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जून को एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। पटना में उमस भरी गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। लेकिन, शनिवार देर शाम जिलाधिकारी ने फिर से आदेश जारी किया और पुनः पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया है।
साथ ही रोहतास जिला के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भी रोहतास जिला में सभी निजी / गैर सरकारी / सरकारी प्रारंभिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों की ग्रीष्मावकाश की अवधि दिनांक 28 जून 2023 तक बढ़ा दिया है ।

12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और दोपहर में पड़ रही उमस भरी गर्मी को रखते हुए प्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी के इस निर्देश को विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक को इसे लागू करना होगा।

अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई
डीएम के इस आदेश को कोई भी विद्यालय के प्राचार्य अगर अवहेलना करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है। आदेश में यह भी चर्चा है कि 28 जून के बाद पुनः इस पर मंथन एवं विचार करने के बाद अगला आदेश पारित किया जाएगा। इस आदेश की कॉपी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रकाशित की गई है ताकि विद्यालयों को किसके लिए किसी भी तरह की संशय की स्थिति नहीं बनी रहे।
