आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2024 : डेहरी ऑन सोन। डेहरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 73 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है यह जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डेहरी नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ गाँजा के अवैध कारोबारियों के द्वारा एक सेण्ट्रो कार रजि न०-UP53Z-4896 से उत्तर प्रदेश से काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर डेहरी नगर थाना क्षेत्र में बिक्री करने के लिए आ रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी-1 डेहरी के निर्देशन में पु०नि० शिवेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष डेहरी नगर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा विधिवत छापामारी कर एन०एच०-02 स्थित लक्ष्मी टी०वी०एस० शोरूम के सामने पाली रोड जाने वाली मोड़ के पास से एक सेण्ट्रो कार से कुल 73.556 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया तथा उक्त कारोबार में शामिल 02 अभियुक्तों अनिल कुमार बगेर उम्र 25 वर्ष पिता बसंती बगेर साकिन रामनगर मच्छर हट्टा भीटी थाना रामनगर जिला बनारस उत्तर प्रदेश तथा राजन कुमार उम्र 26 वर्ष पिता कतबारू पटेल साकिन रामनगर मच्छर हट्टा भीटी थाना रामनगर जिला बनारस उत्तर प्रदेश को कुल 73.556 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष बताया कि एक सेण्ट्रो कार रजि नं०-UP53Z-4896 तथा दो (02) मोबाईल जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network