आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 नवम्बर 2024 : सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बाजार से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक इनोवा गाड़ी की जप्त करते हुए उसमें रखे गए गांजे को बरामद किया गया । इसकी जानकारी देते हुए सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनोवा गाड़ी से गंजा की तस्करी की जा रही है । तत्काल नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में छापामारी कर इनोवा गाड़ी को जप्त करते हुए गाड़ी में रखे 25 किलो गांजा भी बरामद किया गया है । पुलिस तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है ।