आलोक राज विनय कुमार की जगह मिली,पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी बने

विनय कुमार बने बिहार के नये पुलिस महानिदेशक आलोक राज विनय कुमार की जगह मिली,पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी बने पटना,13 दिसम्बर। विनय कुमार बिहार के नये डीजीपी बने हैं।आर एस भट्ठी के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद आलोक राज डीजीपी का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है। विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात है.

सरकार की अधिसूचना में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले कहा गया है कि विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे. नवम्बर 2025 में अवश्य॔भावी विधानसभा चुनाव विनय कुमार के ही समय में होगा। वे आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की है। प्रभारी डीजपी का निगानी अन्वेषक ब्डब्जीयूरो के डीजीपी पद से तबादला कर विनय कुमार की जगह पुलिस भवन निर्माण निगम का सीएमडी बनाया गया है। जितेन्द्र सिंह अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदशक बने हैं।नागरिक सुरक्शा आयुक्त का अब अतिरिक्त प्रभार उनके जिम्मे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network