आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 अक्टूबर 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस नागपुर साउथ वेस्ट से, सिंधखेडा से जयकुमार जितेन्द्रसिंह रावल , राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, आशीष शेलार वांड्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से चुनाव लड़ेंगे। कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने नांदेड़ जिले की भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
कल्याण पूर्व से सुलभा गायकवाड़, नासिक पश्चिम से सीमाताई हिरे, फुलंबरी से अनुराधाताई चव्हाण, भोकर से श्रीजया चव्हाण, चिखली से श्वेता महाले, नंदुरबार से विजय कुमार गवित, धुले से अनूप अग्रवाल, भुसावल से संजय सावकारे, वर्धा से पंकज भोयर, नागपुर दक्षिण से मोहन माते, हिंगोली से तानाजी मुटकुले, नालासोपारा से राजन नाईक, यवतमाल से मदन येरवर, जामनेर से गिरीश महाजन और मालावार हिल्स सीट से मंगल प्रभात लोढ़ा को टिकट दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कोलाबा से टिकट मिला है। नार्वेकर शिवसेना और NCP विधायकों की सदस्यता के मामले पर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं।नितेश राणे को कंकावली से मैदान में उतारा गया है। राणे मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर विवादों में हैं।कालिदास कोलंकर को वडाला से एक बार फिर मौका दिया है। वे लगातार 9वीं बार चुनावी मैदान में हैं और 8 चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं।
भाजपा के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और इस बार भी अपने प्रभाव को बनाए रखने की कोशिश कर रही है। आगे की रणनीतियों के तहत, पार्टी की नजर अन्य संभावित उम्मीदवारों और सीटों पर भी होगी, ताकि चुनावी मुकाबले में बेहतर स्थिति प्राप्त की जा सके। बताया गया है कि महाराष्ट्र में करीब 30 सीटों पर अब भी गठबंधन में पेंच फंसा हुआ है। इसको लेकर शिंदे और बीजेपी के आलाकमान के बीच बैठकों का दौर जारी है।