आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2024 :सहरसा। नेपाल के कोशी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद नवहट्टा प्रखंड, महिषी प्रखंड के दर्जनों गांव जो तटबंध के अंदर है घर घर में पानी प्रवेश कर गया है साथ ही साथ स्कूल के परिसर और कमरे में भी पानी प्रवेश कर गया है जिससे स्कूल में पठन पाठन तो बंद हो गया है। लेकिन स्कूल के बच्चे परिसर में लगे हुए पानी में जान जोखिम में डालकर खेलते नजर आ रहे हैं। स्कूल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे सब पानी में कूदकर स्नान भी कर रहे हैं और खेल भी रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चे हादसा का शिकार भी हो सकता है। ये मामला जिले के महिषी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय बोहरवा का है। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक मोहम्मद कलीम उद्दीन की मानें तो एकाएक इस स्कूल ग्राउंड में ज्यादा मात्रा में पानी प्रवेश कर गया है।
अभी स्कूल के कमरे में और कार्यालय में भर छाती पानी भरा हुआ है। बच्चे सब को मना कर रहे हैं पानी है स्कूल में बाहर जाओ लेकिन बच्चे मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि बच्चे के अभिभावक से अपील करता हूँ कि अपने अपने बच्चे को घर में रखे नहीं तो बच्चे हादसे का शिकार भी हो सकता है और डूब भी सकता है।