आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 नवम्बर 2024 : रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इंडिया गठबंधन ने चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. इंडिया को जहां 56 सीटें मिली हैं, वहीं एनडीए के खाते में 24 सीट आईं. इस चुनाव में कई चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आए. झारखंड सरकार में मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर को अपनी सीट गवांनी पड़ी. वहीं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने डुमरी सीट से बेबी देवी को हराया. वहीं झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें झामुमो के उमाकांत रजक ने शिकस्त दी.
बड़े नामों ने दर्ज की जीत
इस चुनाव में बड़े चेहरों में शुमार कई नेताओं ने जीत दर्ज की. सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट से आसानी से जीत हासिल कर ली. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को भाजपा की मुनिया देवी ने कड़ा मुकाबला दिया. हालांकि, अंत में कल्पना जीतने में सफल रहीं. सरायकेला से चंपाई सोरेन ने जीत हासिल की. वहीं जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय ने जीत हासिल की. उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता को हराया. इसके अलावा रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी चुनाव जीतने में सफल रहीं.